Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल है आज तारीख का ऐलान हो जाएगा और तमाम पार्टियां अपने अपने मिशन को पूरा करने में लगा जाएगी. ल्किन इस बीच तमाम नेताओं के आए दिन बयान सामने आते रहते हैं जो सुर्खिोयां बटोरते हैं ऐसे ही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने चुनाव से पहले एक बयान दे दिया है जो राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा रहा है। उन्होंने कहा है कि .चाहे 84 साल का हो जाऊं या 90 साल का .. ये बूढ़ा आदमी तब तक नहीं रुकेगा जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं ले जाता। जाहिर है अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर शरद पवार ने ऐसा बयान क्यों दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि पूरा माझरा
#Maharashtra #Sharadpawar #NCP #BJP #CMEknathshinde #congress #uddhavthackeray
~PR.85~ED.108~GR.125~HT.96~